Myanmar: भारतीय वायुसेना का सी-130 विमान 15 टन से अधिक राहत सामग्री लेकर मांडले पहुंचा, ये सहायता उस समय आई है जब भारत ने 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए म्यांमार को 50 टन राहत सामग्री पहुंचाई थी।
इस भूकंप में 2,700 से ज्यादा लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना के तीन और जहाज – आईएनएस करमुख, आईएनएस घड़ियाल और एलसीयू-52 – 500 टन से ज्यादा अतिरिक्त सहायता सामग्री लेकर यांगून के लिए रवाना हो गए हैं।
इस भीषण भूकंप और इसके झटकों ने म्यांमार के सागाइंग, मांडले, ने पी ताव, शान और बागो क्षेत्रों सहित पूरे क्षेत्र के लोगों को प्रभावित किया है।
अपने बचाव अभियान के तहत, नई दिल्ली ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और सैन्य क्षेत्र के अस्पतालों से 80 सदस्यीय खोज और बचाव दल को म्यांमार भेजा है। भारतीय सेना की 50 (आई) पैरा ब्रिगेड से एक विशेष बचाव दल को भी तुरंत म्यांमार में तैनात किया गया है।