Cricket: मुंबई इंडियंस के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में 8,000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।
सूर्यकुमार यादव ने 152 के स्ट्राइक रेट से भारतीय बल्लेबबाजों में नंबर वन पर हैं, सूर्यकुमार ने 312वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की।
सूर्य कुमार यादव इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना के बाद शामिल हुए हैं।
कोहली 12,976 रनों के साथ टी20 मुकाबलों में भारत के टॉप स्कोरर हैं, उनके बाद रोहित हैं जिन्होंने 11,838 रन बनाए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सूर्यकुमार ने 38 की औसत से 2,598 रन बनाए हैं। उनके नाम टी20 में चार शतक भी हैं।