Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रवेश पत्र ना मिलने के कारण निराश नौवीं कक्षा की छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि घटना मांधाता थानाक्षेत्र के पितईपुर गांव में हुई। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पितईपुर की रहने वाली पूनम देवी ने शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी बेटी रिया प्रजापति (17) ‘कमला शरण यादव इंटर कॉलेज’ की नौवीं कक्षा की छात्रा थी और बकाया फीस न चुका पाने के कारण उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया गया।
शिकायत के मुताबिक, स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार यादव, दीपक सरोज, प्रधानाचार्य राजकुमार यादव, चपरासी धनीराम और अज्ञात शिक्षक ने छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं देने और विद्यालय परिसर में अपमानित कर उसका भविष्य खराब करने की धमकी दी थी, जिससे निराश होकर उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
एएसपी दुर्गेश सिंह ने कहा, “ये थाना मांधाता के अंदर एक निजी विद्यालय में कक्षा नौ के पढ़ने वाली छात्रा आठ बजे घर से गई थी। जब परिवाजन खेतों में गए थे और बच्ची आई और अपने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का ये आरोप है कि स्कूल की फीस नहीं जमा करने की वजह से उसको स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया गया था और परीक्षा से वंचित कर दिया गया, और उसको प्रताड़ित और अपमानित किया गया। जिससे क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगाई है। इस संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है और इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।