Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बहराइच में ईद को लेकर बाजार गुलजार हैं। दुकानों में बेहतरीन सजावट है। बाजार में मिठाईंयां बन रही हैं। कपड़ों की सिलाई करने वालों के हाथ नहीं रुक रहे, वे लोगों के अलग-अलग अंदाज के कपड़ों को तैयार करने में जुटे हैं। रमजान का पाक महीना खत्म होने को है। ईद करीब आ रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के बहराइच और संभल में त्योहार के जश्न को लेकर उत्साह साफ दिख रहा है।
हर कोई अपने-अपने अंदाज़ में ईद की तैयारी में जुटा दिख रहा है। बहराइच में त्योहार का उत्साह सड़कों पर दिखाई दे रहा है। लोग ईद के लिए जरूरी सामान खरीदने के लिए बाजारों का रूख कर रहे हैं। महिलाएं चूड़ियां और सजने-संवरने से जुड़ी चीजों की खरीदारी में जुटी हैं। वहीं ज्यादातर पुरुष कुर्ते, पायजामा और टोपी खरीदते दिख रहे हैं।
हालांकि चूड़ियां और कपड़े बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल उनकी बिक्री कम है। जहां कई दुकानदार बिक्री कम होने की बात कह रहे हैं तो वहीं सौंदर्य प्रसाधन से जुड़ी दुकानें चलाने वालों के चेहरों पर खुशी है। रमजान और ईद के दौरान सेवइयों की खास मांग रहती है। त्योहार के नजदीक आने के साथ ही ये मांग बढ़ जाती है।
अलग-अलग तरह की सेवइयों के साथ दुकानें सज गई हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस साल बिक्री अच्छी रही है। ईद के नजदीक आते ही संभल के बाजार भी खरीदारों से गुलजार हो गए हैं। त्योहार के मौके पर जश्न मनाने के लिए नए कपड़े, जूते, खिलौने और उपहार खरीदने के लिए भीड़ सड़कों पर उमड़ रही है।
इत्र की मांग भी काफी बढ़ गई है। ईद पर खास खुशबू वाले इत्र खरीदने के लिए बाजारों में लोग जुट रहे हैं। संभल में कपड़ों की दुकानों पर भी खासी भीड़ है। दुकानदारों का कहना है कि वेस्टर्न स्टाइल आउटफिट की मांग इस बार काफी है। ईद-उल-फितर, रमजान के पाक महीने के खत्म होने का भी प्रतीक है। इस बार ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी।