Uttar Pradesh: नवरात्रि के दौरान वाराणसी से मिर्जापुर के विध्यांचल धाम तक 70 अतिरिक्त बसें संचालित होंगी

Uttar Pradesh: नवरात्रि के दौरान विध्यांचल धाम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए वाराणसी और मिर्जापुर के बीच 70 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हों और छह अप्रैल तक चलेंगे। रोडवेज अधिकारी परशुराम पांडे ने कहा, “नवरात्रि के दौरान विध्यांचल धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगेंगे। हमने वाराणसी से विध्यांचल धाम तक 70 अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है।”

बता दे कि, चैत्र नवरात्र में आदिशक्ति विंध्याचल धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुगमता को देखते हुए रोडवेज ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत कैंट से होते हुए विंध्याचल वाराणसी डिपो से 10, काशी मार्ग से 10 चंदौली होते हुए वाराणसी विंध्याचल डिपो से 8 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। इसके साथ जौनपुर होते हुए जौनपुर विंध्याचल धाम के लिए 20, गाजीपुर होते हुए गाजीपुर विंध्याचल धाम के लिए 6, सोनभद्र के रास्ते 10 एवं विंध्याचल मार्ग से विंध्यनगर डिपो की 6 बसों का संचालन विंध्याचल धाम के लिए किया जाएगा।

वाराणसी के क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडे ने बताया कि, नवरात्र के अवसर पर अतिरिक्त बसों के संचालन से श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए विंध्याचल धाम की यात्रा के लिए जिन डिपो से अतिरिक्त बसों का संचालन होना है, उनके अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जौनपुर अपने स्तर से कर्मचारियों की ड्यूटी विंध्याचल स्टेशन पर लगा रहे हैं, इसके साथ ही वाराणसी, जौनपुर से विंध्याचल मार्ग पर बसों की चेकिंग के लिए दो सदस्य टीमों का गठन भी किया गया है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *