New Delhi: ईद से पहले बाजारों में दिखने लगी है रौनक, खानपुर के सिद्धार्थ मार्केट में भारी भीड़

New Delhi: जैसे ही शहर में सूरज डूबता है, दिल्ली के खानपुर के सिद्धार्थ बाजार में रौनक दिखने लगती है। लोग इफ्तार के बाद ईद के त्यौहार के लिए खरीदारी करने के लिए दुकानों पर उमड़ पड़ते हैं।

इनमें महिलाएं खास तौर से शामिल हैं। कोई कपड़े, चूड़ियां और चप्पलें खरीद रहा है तो कोई खास तरह की सेवई और दूसरे व्यंजन, दुकानदारों के चेहरे भी खिले हुए हैं क्योंकि ईद के लिए खरीदारी करने पहुंच रहे लोगों ने उनकी बिक्री बढ़ा दी है।

दुकानदारों का कहना है कि “ईद के मौके पर चप्पल का काम बढ़ा है इस टाइम और चप्पल का काम अब दिखा है। रौनक आप देखिए मार्केट में ईद की। यहां पर काफी तादाद में औरतें चप्पलें खरीदने आ रही है। अच्छे रेट में चप्पल बेच रहे हैं हम, कोई महंगी नहीं बेच रहे। इस टाइम काफी दुकानदारी हो रही है। कस्टमर आ रहे हैं, जा रहे हैं और अपनी पंसद की चप्पल लेकर जा रहे हैं। कोई खाली नहीं गया, आप देख रहे हैं अभी तक। कितने तादाद में चप्पल लगा रखी हैं। बच्चों की भी चप्पलें हैं, वो देखो सारी लगा रखी हैं।”

खरीदारी कर रही महिलाएं ईद का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इसलिए वे त्योहार से पहले अपने और घर वालों के लिए हर जरूरी चीज खरीद लेना चाहती हैं।

ग्राहकों का कहना है कि “ईद की शॉपिंग करने आए हैं हम, सहरी खरीदने आए हैं हम, चप्पल खरीदने आए हैं हम। दिल की खुशी हैं इसलिए आए हैं। बच्चों के साथ आए हैं, परिवार के साथ आए हैं सामान लेने।” मार्च के आखिर में मनाया जाने वाला ईद-उल-फितर का त्योहार, रमजान के पवित्र महीने के खत्म होने का भी प्रतीक है। रमजान के दौरान लोग सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *