Uttar Pradesh: मां दुर्गा को समर्पित नवरात्रि में परंपरा और भक्ति से बुनी गई चुनरी सिर्फ कपड़ा नहीं है बल्कि ये उनके प्रति प्रेम और विश्वास की पवित्र भेंट है। नवरात्रि के नजदीक आते ही देश भर में श्रद्धालु देवी दुर्गा की पूजा करने की तैयारी करते हैं, पूजा में उनकी मूर्तियों को चुनरियां पहनाते हैं। चुनरियों की मांग खास तौर पर चैत्र और शारदीय नवरात्रि के दौरान चरम पर होती है, क्योंकि लाखों लोग मां दुर्गा को चुनरियां चढ़ाते हैं।
नवरात्रि से पहले वाराणसी के बाजार उत्साह और इन पवित्र दिनों की तैयारियों से गुलजार हो जाते हैं। त्योहार के उत्साह के बीच दुकानदार बिक्री बढ़ने की उम्मीद लगाए हैं। दुकान पर ज्यादा ग्राहक जुटे इसके लिए वे खरीदारों को अलग-अलग अंदाज की चुनरियों पेश कर रहे हैं।
दुकानदार गर्व से बताते हैं कि हाथों से बनी काशी की ये चुनरियां न केवल शहर और सूबे के मंदिरों बल्कि बिहार और झारखंड भी भेजी जाती हैं और वहां पर श्रद्धालु अपने घरों और मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा को वो चुनरियां ओढ़ाते हैं। इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है। इस दौरान श्रद्धालु भक्ति, हर्षोल्लास और आध्यात्मिक उत्साह के साथ नौ दिनों तक मां की आराधना करते हैं।