Asian Wrestling: भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने मंगलवार को एशियाई चैंपियनशिप के 87 किलो ग्रीको रोमन मुकाबले में कांस्य पदक जीता। कांस्य पदक के मुकाबले में, सुनील ने महाद्वीपीय टूर्नामेंट में 87 किलो मुकाबले के सेमीफाइनल में हारने के बाद चीन के जियाक्सिन हुआंग को हराया।
2019 में रजत पदक जीतने वाले सुनील अपने पुराने जादू को फिर से हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने पहले क्वार्टर फाइनल में ताजिकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखाएव पर 10-1 से जीत दर्ज की थी। उन्होंने दूसरे पीरियड में अपने सभी अंक बनाए। हालांकि, ईरान के यासीन याजदी ने सेमीफाइनल मुकाबले में सुनील पर 3-1 से जीत के साथ 87 किलो के फाइनल में प्रवेश किया।
सागर ठाकरान ने अपना 77 किलो क्वालीफिकेशन मुकाबला जीता, लेकिन क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन के अमरो सादेह से 10-0 से हार गए। पार टेरे से 4-पॉइंट थ्रो के साथ, सादेह ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस हार के बाद सागर की किस्मत उसके प्रतिद्वंद्वी के सेमीफाइनल परिणाम पर निर्भर थी।
उमेश (63 किलो) क्वालिफिकेशन राउंड में हार गए। नितिन (55 किलो) और प्रेम (130 किलो) क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए।