Uttar Pradesh: बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में एक महिला सिपाही के पति ने फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार रिजर्व पुलिस लाइन में महिला कांस्टेबल के पति अनुज (35) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। वह एक निजी कंपनी में काम करता था।
SSP शंकर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन में एक महिला कांस्टेबल के पति के फंदे से लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शंकर प्रसाद ने कहा, “कोतवाली नगर क्षेत्र के रिजर्व पुलिस लाइन में एक महिला कांस्टेबल के पति द्वारा फांसी पर लटककर आत्महत्या करने की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस मौजूद है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।”