IPL 2025: मौजूदा चैंपियन KKR के खिलाफ जीत के साथ अभियान शुरू करने पर RCB की नजर

IPL 2025: IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा। पहले मैच में मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स में होगा। IPL 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर अपना तीसरा IPL खिताब जीतने वाली KKR की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे, जिन्होंने श्रेयस अय्यर के जाने के बाद कप्तानी की बागडोर संभाली है।

दूसरी ओर, RCB अब भी अपने पहले IPL खिताब की तलाश में है और अपने लंबे इंतजार को खत्म करने के लिए बेताब होगी। RCB ने अपनी टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। टीम में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार शामिल हैं। हालांकि, उनके पास मैच जिताऊ स्पिनर की कमी है। क्रुणाल पांड्या उनके सबसे अनुभवी विकल्प हैं। RCB की कमान नए कप्तान रजत पाटीदार के हाथों में होगी।

KKR और RCB के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड KKR के पक्ष में है। इसमें KKR ने 35 में से 21 मैच जीते हैं। ईडन गार्डन्स में KKR पारंपरिक रूप से मजबूत रहा है। इस मैदान पर बाद में स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। ये बात KKR के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

ईडन गार्डन्स में IPL के इस सीजन के पहले मैच में पुरानी प्रतिद्वंदिता की झलक देखने को मिल सकती है। सत्रह साल पहले, IPL के उद्घाटन मैच में ब्रेंडन मैक्कलम की 158 रनों की तूफानी पारी ने लीग की विरासत की नींव रखी। हालांकि काफी वक्त गुजर चुका है और इस दौरान KKR तीन बार चैंपियन बन चुका है लेकिन RCB को अब भी अपने पहले IPL खिताब का इंतजार है।

KKR अक्सर चैंपियनशिप जीतने के बाद भी पिछड़ जाती है। ऐसे में टीम इस बार रहाणे के नेतृत्व में इतिहास बदलने की कोशिश करेगी। भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के सूत्रधार वरुण चक्रवर्ती पर सबकी नजरें रहेंगी। उनका सामना विराट कोहली से होगा। कोहली ने हाल में नेट्स पर स्पिनरों के खिलाफ जमकर प्रैक्टिस की है। इसका नतीजा दुनिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मैदान पर देखा।

वरुण चक्रवर्ती को अनुभवी सुनील नरेन का साथ मिलेगा। नरेन को टॉप ऑर्डर में बल्ले से भी कमाल दिखाना होगा क्योंकि फिल साल्ट अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं टॉप ऑर्डर में साल्ट और कोहली जैसे आक्रामक बल्लेबाजों और जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन जैसे फिनिशरों की मौजूदगी में RCB की टीम काफी मजबूत नजर आती है।

हालांकि, मोहम्मद सिराज के गुजरात टाइटंस के साथ जाने से RCB की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर दिखती है। अब ईडन गार्डन्स की स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों में असर डालने के लिए अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड पर निर्भर रहना पड़ेगा।

One thought on “IPL 2025: मौजूदा चैंपियन KKR के खिलाफ जीत के साथ अभियान शुरू करने पर RCB की नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *