PM Modi: प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ को एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि ये आयोजन उन लोगों को करारा जवाब है, जो इतने बड़े समागम के आयोजन की भारत की क्षमता पर सवाल उठाते थे।
पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की भव्यता देखी। उन्होंने कहा कि महाकुंभ उभरते भारत की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं देश के उन करोड़ों लोगों को नमन करता हूं जिन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ की सफलता में योगदान दिया।’’
उन्होंने कहा कि ये लोगों की एकता को दर्शाता है। पीएम मोदी ने महाकुंभ को केवल एक धार्मिक आयोजन से आगे बढ़ाकर राष्ट्रीय पुनर्जागरण का प्रतीक बताया, उन्होंने कहा कि इस कुंभ से अनेक ‘अमृत’ निकले हैं।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ ने साबित कर दिया है कि विविधता में एकता भारत की संस्कृति में गहराई से समाई हुई है। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की नई पीढ़ी महाकुंभ से जुड़ी है और परंपराओं और आस्था को गर्व के साथ अपना रही है।