Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज में आग लग गई। इसके बाद 150 से ज्यादा मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया। राजौरी शहर में अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई। फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के सहायक निदेशक ने बताया कि आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। उनके मुताबिक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि वार्डों में धुआं भर जाने के कारण मरीजों और उनके साथ आए लोगों को अस्पताल भवन से बाहर निकाला गया। अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के सही वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने स्थिति का आकलन करने के लिए अपनी टीम के साथ अस्पताल का दौरा किया। शर्मा ने कहा कि हादसे के बाद प्राथमिकता अस्पताल में ओपीडी सहित सामान्य सेवाओं को बहाल करना है।
अस्पताल के अंदर फायर सेफ्टी मैकेनिज्म की कथित विफलता पर उपायुक्त ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों और कई वॉलिंटियरों ने तेजी से काम किया और आग बुझाने की कोशिश की, जिसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने काम संभाला और आग को बेसमेंट क्षेत्र तक सीमित कर
दिया।
राजौरी के उपायुक्त, अभिषेक शर्मा ने जानकारी दी, “आज सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास जो हमारा ओपीडी कॉम्प्लेक्स है उसके बेसमेंट में एक फायर हेजर्ड हुआ जिसके कारण एकदम से धुंआ उठा और हमें भी जैसे ही जानकारी मिली, विद इन फाइव मिनट सारी टीमों को मोबलाइज्ड किया गया और नौ बजकर 55 मिनट पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और जितने भी हमारे ऑफिसर्स थे, रिस्पांस ऑफिसर्स सब यहां पर थे, मैं पर्सनली उसको सुपरवाइज कर रहा था।
10 बजे से लेकर लगभग 40-45 मिनट ये ऑपरेशन चला है, जिसके अंदर जो फायर का कॉज था, उशको फायर ब्रिगेड की जितनी भी टीम थीं उन्होंने क्लियर कर दिया और फायर का, जहां पर आग लगी हुई थी उसको बुझा दिया गया। जितने भी यहां पेशेंट्स थे, अटेंडेंट और हमारी नर्सेस और स्टाफ था, वो जहां-जहां भी थे डिफरेंट फ्लोर्स पर उनको रेस्क्यू किया गया और बाहर निकाल लिया गया। हर कोई सेफ है, फॉर्चुनेटली अभी तक न किसी को बर्न इंजरी है, न किसी को कोई भी लॉस हुआ है, ये बहुत ही टाइमली रिस्पांस होने की वजह से हो पाया है और इसमें जो पेशेंट थे, इमरजेंसी सर्विसेज थीं वो लगातार चल रही हैं, वो कहीं भी बाधित नहीं हुई हैं।”