Electronics: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, इनोविजन को IPO लाने की सेबी से मिली मंजूरी

Electronics: दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी की अनुषंगी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड और मानव संसाधन और टोल प्लाजा प्रबंधन सेवा प्रदाता इनोविजन लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये धन जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और इनोविजन ने सेबी के समक्ष IPO लाने के लिए दिसंबर में दस्तावेज दाखिल किए थे।

दोनों को 13 मार्च और 12 मार्च को नियामक से इसके लिए मंजूरी मिली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की ओर से दाखिल दस्तावेज के अनुसार IPO में कंपनी की मूल कंपनी 10.18 करोड़ से अधिक शेयर यानी अपनी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी ने कुल निर्गम आकार का खुलासा नहीं किया, लेकिन मामले से परिचित लोगों ने IPO का आकार 15,000 करोड़ रुपये आंका है।

दूसरी ओर, इनोविजन का प्रस्तावित IPO 255 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रवर्तकों रणदीप हुंदल और उदय पाल सिंह के 17.72 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है। इस बीच, सेबी ने प्रौद्योगिकी आधारित इंजीनियरिंग सेवा और समाधान कंपनी नीलसॉफ्ट के IPO के मसौदे को बिना कोई कारण बताये 10 मार्च को लौटा दिया। कंपनी ने IPO लाने के लिए सेबी के समक्ष दिसंबर में प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *