Deewaniyat: म्यूजिकल लव स्टोरी ‘दीवानियत’ में फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ फेम हर्षवर्धन राणे के अपोजिट पंजाबी सिनेमा की अभिनेत्री सोनम बाजवा नजर आएंगी।
‘सरदार जी’, ‘कैरी ऑन जट्टा’ और ‘निक्का जैलदार’ जैसी लोकप्रिय पंजाबी फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए मशहूर सोनम बाजवा ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर फिल्म में अपनी कास्टिंग की खबर साझा की।
उन्होंने लिखा कि “दीवानियत में प्यार की आग लाने के लिए बहुत रोमांचित हूं! जुनून और दिल टूटने की एक ऐसी कहानी, जिसमें हर्षवर्धन राणे भी हैं!”
“दीवानियत” का निर्देशन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है। ये “मरजावां” और “सत्यमेव जयते” जैसी हिंदी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जावेरी ने मुस्ताक शेख के साथ मिलकर फिल्म लिखी है।
आगामी फिल्म का निर्माण अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा विकिर मोशन पिक्चर्स के तहत किया गया है, इस साल सोनम बाजवा दो और हिंदी फिल्मों ‘हाउसफुल 5’ और ‘बागी 4’ में नजर आएंगी।