Atif Aslam: आतिफ असलम के जन्मदिन पर जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें

Atif Aslam: आतिफ असलम उन गायकों में से हैं जो गायक होने के साथ-साथ अभिनेता भी हैं, पाकिस्तान के मशहूर गायक आतिफ असलम आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए हैं। आतिफ असलम का जन्म 12 मार्च 1983 को पाकिस्तान के वजीराबाद में हुआ था। आज उनके इस खास दिन पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम पहलुओं से रुबरू करा रहे हैं। आतिफ असलम कभी अपने गुजारे के लिए लोकल टैक्सी चलाया करते थे लेकिन आज उनके पास बेशुमार दौलत है।

आतिफ के बारे में कहा जाता है कि अपने संघर्ष के दिनों में वह कभी टैक्सी भी चलाया करते थे, लेकिन आज उनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है। आतिफ असलम का जन्म पाकिस्तान के वजीराबाद में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। आतिफ के पेरेंट्स चाहते थे कि वह एक डॉक्टर बने, लेकिन आतिफ का सपना कुछ और था। आतिफ एक क्रिकेटर बनना चाहते थे। आतिफ का चयन पाकिस्तान की अंडर 19 क्रिकेट टीम में भी हुआ था, लेकिन आतिफ का मन बदला और वह सिंगिंग की राह पर चल पड़े। दरअसल, आतिफ एक अच्छे सिंगर बन सकते हैं कि यह बात उनके दोस्तों ने उनकी फैमिली को बताई थी।

एक पुराने इंटरव्यू में आतिफ असलम ने खुलासा किया था कि उनकी जिंदगी तब बदली जब उनके भाई ने उन्हें नुसरत फतेह अली खान से मिलवाया। नुसरत के गाने सुनकर आतिफ खुदा के करीब हो गए और उन्हें अपनी आवाज में छिपा टैलेंट दिखाई दिया। आतिफ असलम ने इस दौरान बताया था कि उन्होंने अपनी पॉकेट मनी से अपने खाली समय में लिखे गए एक गाने को रिकॉर्ड किया था।

आतिफ को बॉलीवुड में महेश भट्ट ने ब्रेक दिया था। उन्होंने 2005 में फिल्म जहर के गीत ‘वो लम्हे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया और आते ही छा गए। उनकी आवाज का जादू भारतीय फैंस पर ऐसा चला कि इसके बाद सिंगर को एक से बढ़कर एक गानों के लिए ऑफर मिले। उन्होंने तेरे संग यारा, बेइंतहा, पहली नजर में, तू जाने ना जैसे कई गाने गाए जो सुपरहिट साबित हुए थे। सिंगिंग के साथ आतिफ एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। उन्होंने एक सफल संगीत करियर के साथ-साथ 2011 में पाकिस्तानी फिल्म “बोल” से अभिनय में कदम रखा था, और 2022 में पाकिस्तानी सीरीज “संग-ए-माह” में भी नज़र आये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *