Delhi: सदर बाजार में मोदी-योगी वाली पिचकारियों की भारी मांग

Delhi: दिल्ली में हाल ही में हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी हुई है। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं दोनों में खुशी की लहर है, होली से पहले शहर के सबसे बड़े होलसेल सदर बाजार में राजनीति के दिग्गज नेताओं के नाम वाली पिचकारियां लोगों को खूब आकर्षित कर रही है।

बाजार में बीजेपी नेताओं की तस्वीरों वाली पिचकारियों की डिमांड इस बार खूब है। सिर्फ पिचकारी ही नहीं, होली के इस बाजार में सियासत के दिग्गजों के नाम पर हर्बल गुलाल भी आ गए हैं, जो लोगों को खूब भा रहे हैं। सदर बाजार में इसकी इतनी मांग है कि दुकानदारों को आर्डर पूरे कर पाना मुश्किल हो रहा है।

विक्रेताओ का कहना है कि “इस साल में ज्यादातर मोदी जी की पिचकारियों की धूम है ज्यादातर। खासकर के जब से दिल्ली में बीजेपी आई है उसके बाद से डिमांड और ज्यादा डबल हो गई है, बढ़ गई है पिचकारियों की। जितने भी बीजेपी के नेता हैं, जैसे हमारे योगी जी हैं और हमारी जो सीएम हैं रेखा जी इनकी पिचकारियां ज्यादा धूम में आई हैं। इनकी ज्यादा डिमांड है। मोदी जी हैं, योगी जी हैं, रेखा जी हैं और अमित शाह जी हैं इन सबकी पिचकारियां ज्यादा धूम में आईं हैं इस साल।

सदर बाजार के व्यापारी इस बात से खुश हैं कि इस बार बीजेपी को मिली जीत से उन्हें रंगों के त्योहार में मुनाफा कमाने का मौका मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *