Ambala: होली के नजदीक आते ही अंबाला के बाजार रंगों और नई तरह की पिचकारियों से गुलजार

Ambala: होली को महज तीन दिन बचे हैं, ऐसे में देशभर के बाजार रंगों और पिचकारियों से गुलजार हैं। होली के नजदीक आते ही हरियाणा के अंबाला में बाजारों में गुलाल, पिचकारी और मुखौटे समेत होली के सामान की मांग बढ़ गई है।

इस साल बाजार में खास किस्म की पिचकारियां उलपब्ध हैं। कार्टून और फेमस क्रिकेटरों के फोटो वाली पिचकारियां खरीदारों को लुभा रही हैं। दुकानदार हितेश ने बताया कि “होली का दुकान लगा रखी है हमने, इस साल होली का लोगों में क्रेज इतना बढ़ गया हैं कि आप देख सकते हैं गुलाल सिलेंडर्स की डिमांड सबसे ज्यादा है, इलेक्ट्रिक गन, म्यूजिकल पिचकारियों की डिमांड इतनी ज्यादा है। आप देख सकते हैं इस बारी सिलेंडर छोटे से लेकर के बड़े तक आठ किलो, दो किलो, चार किलो, सबकी डिमांड सबसे ज्यादा है। इंडिया का मैच भी था उस पर भी होली का प्रोडक्शन था बहुत ज्यादा डिमांड है और सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गन सबसे ज्यादा डिमांड में हैं”

“इस बार होली पर अलग-अलग तरह की पिचकारियां आई हैं और अलग-अलग तरह के एक से एक कलर हैं। जो किसी भी तरह की स्किन प्रॉब्लम नहीं होगी किसी को भी जैसे मर्जी चाहे आप लगा सकते हो। बच्चों की टैंक वाली पिचकारी इलेक्ट्रिक पिचकारी और स्मोक कलर और अलग-अलग तरह की वैरायटी बहुत न्यू-न्यू वैरायटी आई है। बच्चों के टॉयज वाली भी पिचकारी है हमारे पास।”

पिचकारियों के अलावा बाजार में कई तरह के गुलाल भी उपलब्ध हैं। मार्केट में हर्बल गुलाल की मांग सबसे ज्यादा है। स्किन पर एलर्जी से बचने के लिए लोग उन्हें भारी मात्रा में खरीद रहे हैं।

“इस बार होली के बहुत अच्छे-अच्छे कलर आए हुए हैं नेचुरल कलर हैं, प्राकृतिक कलर हैं जो फूलों से बनाए जाते हैं, जैसे हमारे हर्बल गुलाल है। ये हर्बल गुलाल है ये फूलों से बनाया हुआ कलर होता है। इसका स्किन पर बिल्कुल भी साइड ईफेक्ट नहीं होता। जो मार्केट में डुप्लीकेट कलर वगैरह मिलते हैं उसके आगे हमने सारे पुराने कलर लगा रखे हैं। लोग सारे जितने भी हैं बढ़िया प्रोडक्ट
लेना जिससे अपने बच्चों को आंखों का कोई इंफेक्शन ना हो जाए, स्किन का कोई इंफेक्शन ना हो जाए। ऐसी चीजें खरीदना पसंद कर रहे हैं लोग।”

ग्राहक बताते हैं स्कूल की छुट्टियां शुरू होने के साथ ही बच्चों में होली को लेकर उत्साह बढ़ गया है। वो होली का सामान स्टॉक करने में लगे हैं। इस बार होली 14 मार्च को है। ऐसे में लोग बंपर खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में नई तरह की पिचकारियों और हर्बल गुलाल की वजह से लोगों में उत्साह भी काफी ज्यादा है।

0 thoughts on “Ambala: होली के नजदीक आते ही अंबाला के बाजार रंगों और नई तरह की पिचकारियों से गुलजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *