MOM 2: आईफा 2025 सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के दौरान फिल्म निर्माता और श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने अपनी बेटी खुशी कपूर की सफलता और उनके आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात की। बोनी कपूर ने अपनी बेटी खुशी की उपलब्धियों पर गर्व जाहिर करते हुए कहा कि वे अपनी मां दिवंगत श्रीदेवी के नक्शेकदम पर चल रही है।
उन्होंने कहा, “ठीक है। वे अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही है। उसकी मां सभी भाषाओं में टॉप की अभिनेत्री थी। उसने कई भाषाओं में काम किया है। खुशी और जान्हवी ने एक ही लेवल पर सफलता हासिल की है।” मीडिया से बातचीत में बोनी कपूर ने ऐलान किया कि वो जल्द ही खुशी के साथ “मॉम 2” की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
उन्होंने कहा,”फिल्म ‘नो एंट्री में एंट्री’ के अलावा खुशी के साथ एक और फिल्म होगी और वो ‘मॉम 2’ हो सकती है। “उन्होंने आगे कहा, “ये जुलाई-अगस्त में शुरू होगी। इसमें बहुत सी लीडिंग लेडीज हैं। मैं अभी कुछ के बारे में बात नहीं कर सकता। हमने उनमें से कुछ को चुन लिया है, कुछ और को चुनना है और जब हम फाइनल कर लेंगे तो इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।”
बोनी कपूर ने बेटे अर्जुन के अलग-अलग किरदारों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे अर्जुन ने कई तरह के किरदार निभाए हैं। कॉमेडी, रोमांटिक, वो ‘सिंघम’ में खलनायक था, और उसे नॉमिनेट भी किया गया है।” दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी साल 2017 में आईं फिल्म ‘मॉम’ नजर आई थीं। ये उनके करियर की 300वीं फिल्म थी, जिसमें पकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी और सजल अली साथ नजर आए थे।