Canada: कनाडा की सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने ‘बैंक ऑफ कनाडा’ के पूर्व प्रमुख मार्क कार्नी को अपना नेता चुना है जिसके बाद वे देश के नए प्रधानमंत्री होंगे। ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब कनाडा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार युद्ध और विलय की धमकियों का सामना कर रहा है।
मार्क कार्नी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की जगह लेंगे, जिन्होंने जनवरी में पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी लेकिन अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक वे पद पर बने हुए हैं। कार्नी ‘बैंक ऑफ कनाडा’ और ‘बैंक ऑफ इंग्लैंड’ के पूर्व प्रमुख हैं और माना जाता है कि इन अहम पदों पर रहने के कारण वे देश को आर्थिक चुनौतियों से बाहर निकालने में सफल रहेंगे।
कनाडा फिलहाल खाद्य और आवास की कीमतों में बढ़ोतरी और इमिग्रेशन की समस्या सहित कई चुनौतियों का सामना कर रहा है और इन कारणों से ट्रूडो की लोकप्रियता घट गई है। ट्रंप की ओर से कनाडा पर शुल्क लगाए जाने और कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की बातों से भी देश में ट्रूडो के प्रति नाराजगी है। कुछ लोग अमेरिका की अपनी यात्राएं रद्द कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग अमेरिकी सामान खरीदने से बच रहे हैं।