Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के जशपुर में टमाटर उगाने वाले किसान परेशान हैं। देश भर में टमाटर की मांग घटी है। इससे टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट आई है। किसानों ने बताया कि टमाटर की थोक कीमत घटकर मात्र एक से दो रुपये प्रति किलो रह गई है।
किसानों का कहना है कि उन्हें उपज की लागत भी नहीं मिल रही है। यहां तक कि कुछ किसानों ने खेत में ही टमाटर छोड़ दिए हैं, जिसे गांव वाले बेरोक-टोक ले जा सकते हैं। किसानों का कहना है कि पहले उन्हें हर 50 किलो टमाटर के लिए 200 से 300 रुपये मिलते थे। अब कीमत घटकर 50 से 100 रुपये रह गई है।
जशपुर छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में टमाटर उत्पादन के अग्रणी इलाकों में एक है।