Uttar Pradesh: घर बैठे कर सकेंगे रामलला समेत अयोध्या के 20 मंदिरों का वर्चुअल दर्शन

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही वहां रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। लगातार बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं, इसे ही ध्यान में देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या विकास प्राधिकरण श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयासरत है। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अयोध्या यात्रा नाम का एक ऐप लॉन्च किया है।

इस मोबाइल ऐप में राम मंदिर समेत 20 धार्मिक स्थलों को जोड़ा गया है। इनमें भरतकुंड, गुप्तारघाट, सरयू घाट और राम की पैड़ी प्रमुख हैं। इस ऐप के जरिए अब श्रद्धालु घर बैठे ही अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों का लाइव दर्शन कर सकेंगे इसके साथ ही साथ आरती में भी शामिल हो सकेंगे।

गौरतलब है कि अयोध्या विकास प्राधिकरण और सिंगापुर स्थित वन प्ले ग्रुप द्वारा लॉन्च किया गया “अयोध्या यात्रा” ऐप, श्रद्धालुओं को अयोध्या के प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों के लाइव दर्शन और वर्चुअल टूर का अनुभव प्रदान करेगा।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडे ने कहा कि ये वर्चुअल टूर मेटावर्स के माध्यम से उपलब्ध होगा, जो श्रद्धालुओं को अयोध्या का दिव्य अनुभव प्रदान करेगी। इस पहल का अयोध्या में संत समुदाय ने स्वागत किया है और कहा है कि ये एक सराहनीय कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *