Patna: बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्हें ‘टायर्ड’ और ‘रिटायर्ड’ मुख्यमंत्री कहा, उन्होंने उप-मुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि एक ‘बड़बोले’ और दूसरा ‘गंदी मुंह वाले’ हैं।
पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “तो जहां युवा सबसे ज्यादा तादात में रहते हैं, वहां रिटायर्ड और टायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। वोलो 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए क्या, अब हम तो कुछ कहना नहीं चाहते लेकिन हमारे मुख्यमंत्री अभिवावक हैं, सम्मान करते हैं। लेकिन यह पूरा जो सरकार है बीमार हो चुका है और यह सरकार अगर थोड़े दिन और रह लेगी तो पूरा बिहार को बीमार कर देगी।”
बिहार विधानसभा नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि “तो जहां युवा सबसे ज्यादा तादात में रहते हैं, वहां रिटायर्ड और टायर्ड मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। वोलो 75 साल का मुख्यमंत्री चाहिए क्या? अब हम तो कुछ कहना नहीं चाहते लेकिन हमारे मुख्यमंत्रीजी अभिवावक हैं, सम्मान करते हैं। लेकिन ये पूरा जो सरकार है बीमार हो चुका है और ये सरकार अगर थोड़े दिन और रह लेगी तो पूरा बिहार को बीमार कर देगी।”