Jammu-Kashmir: एनएच-144ए पर 700 मीटर लंबी नौशेरा सुरंग का काम जल्द होगा पूरा

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में राजौरी और पुंछ जिलों को जम्मू से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 144ए को अपग्रेड करने का काम चल रहा है, यह राजमार्ग इन सीमावर्ती जिलों में मौजूद अहम रक्षा प्रतिष्ठानों और नियंत्रण रेखा से लगी जगहों को जोड़ने का काम करता है।

इस राजमार्ग पर बन रही 700 मीटर लंबी नौशेरा सुरंग का निर्माण पूरा होने वाला है, यह सुरंग जम्मू, राजौरी और पुंछ के बीच की यात्रा को लगभग छह किलोमीटर कम कर देगी।

इंजीनियर बरुन कुमार ने कहा कि”यह नौशेरा टनल पेकेज-5 बीआरओ का प्रोजेक्ट है। ये 700 मीटर का टनल है और 300 मीटर का ब्रिज है। ये हमारा नौशेरा टनल लगभग डेढ़ साल में लगभग बनकर के पूरी तरह से तैयार हो गया है। ठेका संभालने वाली निजी कंपनी का कहना है कि वो 31 मार्च को सुरंग को सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ को सौंप देगी।

सुरंग निर्माण का काम कर रहे एक ठेकेदार के अनुसार, इसे किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए कई तरह के सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं। ट्राइडेंट इंजीनियरिंग इंजीनियर ने बताया कि “जो कि हमने इनका कॉन्ट्रैक्ट लिया है फायर रेसिस्टेंट पेंट का सर तो ये फायर रेसिस्टेंट पेंट हम इसे पिछले दो महीने से कर रहे हैं। 10-15 दिनों में यो कंप्लीट हो जाएगा और जो इसका पर्पज है फायर रेसिस्टेंट पेंट का, जो फायर इंसिडेंट अकर होते हैं हमारे टनल्स में, उससे कंक्रीट को बचने के लिए, अंदर की प्रोपर्टीज और बाकी जो इलेक्ट्रीकल पेनल्स रहते हैं, या पल्मबिंग का काम जो भी जितनी भी चीजें रहती हैं अंदर टनल के अंदर, फायर इंसिडेंट से बचने के लिए फायर रिसिस्टेंट पेंट का एप्लिकेशन लग रहा है यहां पर और ये फायर पेंट इसलिए लग रहा है कि फायर इंसिडेंट जो अकर होते हैं उसके ब्लेज से बचने के लिए ये लग रहा है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *