Uttar Pradesh: प्रयागराज से गंगाजल लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अलग-अलग शहरों में पहुंचीं

Uttar Pradesh:  संगम घाट से गंगा जल लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पहुंचनी शुरू हो गई हैं, उत्तर प्रदेश प्रशासन ने उन लोगों तक पवित्र जल पहुंचाने की व्यवस्था की है जो महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाए।

आगरा में तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में करीब 12,000 लीटर गंगा जल पहुंचा। एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने बताया कि “ड्यूटी करके जब वहां से ये फोर्स जब वापस आई है। तो फायर सर्विस के तीन जो वाहन गए हुए थे उनमें गंगा जल भरकर लाया गया है और आगरा के श्रद्धालु गण जो प्रयागराज नहीं जा पाए थे, उनको आस्था में डुबकी यहीं पर लगाने का एक अवसर मिला है।”

स्थानीय लोगों ने इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि इससे उन्हें प्रयागराज न जा पाने के बावजूद पुण्य कमाने का मौका मिल रहा है। आगरा निवासी प्रेम प्रकाश ने बताया कि “मैंने कई बार जाने की कोशिश की हमारी प्लानिंग एक तारीख को भी रही एक को हमें निकलना था 19 तारीख को भगदड़ होने की वजह से हम किसी कारण नहीं जा पाए और फिर निरंतर हम कोशिश करते रहे जाम की वजह से हम जा ही नहीं पाए। मगर आज मुझे बहुत खुशी हुई। जब मतलब उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा ये जो योजना चलाई जा रही है, ये जो मदद की जा रही है, इस अमृत के जल को घर पर सभी पूरा परिवार आराम से नहा सकता है और कुंभ का आनंद ले सकता है।”

वाराणसी में भी गंगाजल लेकर दमकल की गाड़ियां पहुंची। वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि “हमारी जो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जो ड्यूटी करने के लिए महाकुंभ में गईं थीं। वो गाड़ियां वापस लौट कर के आई हैं तो वो खाली ना करके वहां से अमृत जल ले करके गंगा जल ले करके यहां पर आई हैं और जो श्रद्धालु किसी कारण से महाकुंभ में डुबकी नहीं लगा पाए, वहां पर नहीं जा पाए। वो लोग पुलिस लाइन में आकर के इस गंगा जल को प्राप्त कर सकते हैं।”

वाराणसी निवासी अभिषेक ने कहा कि “बहुत ही धन्यवाद अपने आपको बहुत धन्य महसूस कर रहे हैं कि किसी कारण वश वहां नहीं जाने के कारण हमे यहां पर बहुत आसानी से सीपी सर महोदय द्वारा यहां पर पुलिस लाइन परिसर में प्रोवाइड किया गया सर इसके लिए उनका बहुत धन्यवाद देना चाहेंगे।” बता दे कि 13 जनवरी से शुरू हुआ 45 दिवसीय महाकुंभ मेला 26 फरवरी को संपन्न हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *