Bihar: बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए करीब 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, ये इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले का आखिरी बजट है।
वित्त विभाग का भी प्रभार संभाल रहे उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में 3.17 लाख करोड़ का बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि इस साल बजट का कुल आकार पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये अधिक है।
उन्होंने कहा कि बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए ‘सबका साथ सबका विकास’ के सिद्धांत और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘न्याय के साथ विकास’ के आदर्श वाक्य पर आधारित है।