The Bhootnii: संजय दत्त अभिनीत ‘द भूतनी’ 18 अप्रैल को की जाएगी रिलीज़

The Bhootnii: अभिनेता संजय दत्त की आगामी ‘हॉरर-कॉमेडी’ फिल्म का नाम ‘ द भूतनी’ रखा गया है। निर्माताओं ने बुधवार को ये जानकारी दी। सिद्धार्थ सचदेव निर्देशित फिल्म में मौनी रॉय, पलक तिवारी, सन्नी सिंह, बेयौनिक और आसिफ खान भी नजर आएंगे।

इस फिल्म के निर्माता ‘सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट’ और ‘थ्री डाइमेंशन मोशन पिक्चर’ हैं और यह 18 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी। ‘सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट’ ने ’इंस्टाग्राम्र पर कहा कि ऐसी‘हॉरर, एक्शन और कॉमेडी’ देखने के लिए तैयार हो जाएं जिसका आनंद आपने पहले कभी नहीं लिया होगा।

सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स के तहत दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने फिल्म का निर्माण किया है. निर्माताओं ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का एक डरावना पोस्टर शेयर किया था, जिसमें घोषणा की थी कि प्रोजेक्ट का टाइटल और रिलीज की तारीख 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर सामने आएगी. पोस्टर को शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, “महादेव की भक्ति में शक्ति है! बहुत हुआ इंतजार! बाबा तारीख तय कर रहे हैं!”

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त के पास बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘वेलकम टू द जंगल’ भी है. अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त के साथ अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा, संजय दत्त के पास ‘सन ऑफ सरदार 2’ भी है, जिसमें वह अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के साथ मुख्य भूमिका में हैं. विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में तैयार इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन ने जियो स्टूडियो के सहयोग से देवगन फिल्म्स के बैनर तले किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *