Prajakta Koli: सोशल मीडिया पर्सनालिटी और अभिनेत्री प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी कर ली है।
31 साल की प्राजक्ता कोली और 35 साल के वृषांक खनल ने 2023 में सगाई करने से पहले कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। मंगलवार को दोनों ने निजी समारोह में शादी कर ली।
‘मिसमैच्ड’ स्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी समारोह की कई तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “25.2.25।”
प्राजक्ता कोली ने डिजाइनर अनीता डोंगरे का कस्टम-डिजाइन किया हुआ सुनहरा लहंगा चुना, जिस पर फूलों की कढ़ाई की गई थी। वहीं, वृषांक खनल ने उसी डिजाइनर का सफेद कुर्ता पहना था।
प्राजक्ता कोली को हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज “मिसमैच्ड 3” के तीसरे सीजन में रोहित सराफ के साथ देखा गया था। वे “जुगजुग जीयो” और “नीयत” जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।