Varanasi: जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि महाशिवरात्रि पर दोपहर तक 2.37 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए।
कई अखाड़ों ने बड़ी संख्या में संतों और नागा साधुओं के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना से पहले भव्य जुलूस निकाला। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश की गई।
अधिकारियों ने बताया कि अखाड़ा परंपराओं के अनुसार दोपहर दो बजकर 30 मिनट का एक और दर्शन समय निर्धारित किया गया है।
श्रद्धालुओं और अखाड़ा सदस्यों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन के समन्वय से आयोजित पारंपरिक “शिव बारात” जुलूस महाशिवरात्रि के एक दिन बाद 27 फरवरी को निकाला जाएगा।