Kesari Chapter 2: खिलाड़ी कुमार की आने वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का ‘केसरी’ से कोई लेना देना नहीं

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार के सितारे अलग तरह की बुलंदियों पर हैं। अक्षय की अपकमिंग फिल्‍मों की लिस्‍ट में अब एक और नाम जुड़ गया है ‘केसरी 2’ का। साल 2019 में रिलीज सुपरहिट ‘केसरी’ के चैप्‍टर-2 को लेकर खबर आई है। इस फिल्‍म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्‍या पांडे भी होंगी। लेकिन मजेदार बात यह है कि फिल्‍म की कहानी का पहली वाली ‘केसरी’ से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन जाहिर है कि मेकर्स फिल्‍म के टाइटल का यह दांव दर्शकों की एक्‍साइटमेंट बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।

यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब – ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित है। रघु पलात सी शंकरन नायर के परपोते हैं और फिल्म की कहानी उनके जीवन के एक महत्वपूर्ण हिस्से पर आधारित है। यह फिल्म मूल रूप से 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 18 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यह धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित है। इसका शीर्षक है ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’।

बैरिस्टर सी. शंकरन नायर की कहानी जिसमें बताया गया है कि कैसे उन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी और कैसे उन्होंने विनाशकारी जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की असली सच्चाई को उजागर किया। अक्षय कुमार की दिवंगत वकील सी. शंकरन नायर की बायोपिक का टाइटल अब ‘केसरी: चैप्‍टर 2’ है।

इस फिल्‍म का नाम पहले ‘शंकरा’ रखा गया था। लेकिन अब इसका नाम बदलकर ‘केसरी चैप्टर 2’ कर दिया गया है। ‘केसरी’ की बात करें, तो वह धर्म-समर्थित पीरियड ड्रामा थी, जिसमें अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थे। यह फिल्‍म 2019 में होली पर रिलीज हुई थी। फिल्‍म के केंद्र में सारागढ़ी की लड़ाई थी। जबकि ‘केसरी चैप्टर 2’ एक पूरी तरह से अलग ऐतिहासिक घटना पर आधारित है।

मेकर्स ने नाम बदलने का यह फैसला इसलिए लिया है कि दोनों फिल्मों में बहादुरी, प्रेरणा और देशभक्ति के तत्व एक जैसे हैं। ‘केसरी’ की तरह यह नई फिल्म भी इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को बयां करती है, जिसमें राष्ट्रवाद और वीरता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *