Rajasthan: झालावाड़ में 32 फीट गहरे बोरवेल में गिरा पांच साल का बच्चा

Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ जिले में पांच साल का बच्चा 32 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया, जिसके बाद प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब सवा एक बजे जब प्रह्लाद नाम का ये बच्चा खेत में खेल रहा था, तब ये घटना घटी। वो कथित तौर पर बोरवेल के पास एक पत्थर की सिल्ली पर बैठा था और फिसलकर बोरवेल में गिर गया, जबकि उसके माता-पिता खेत के दूसरी तरफ किसी काम में व्यस्त थे।

प्रशासन के मुताबिक प्रह्लाद फिलहाल 32 फुट की गहराई पर फंसा हुआ है और बेहोश है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम मौके पर मौजूद हैं। उप जिलाधिकारी (SDM) छत्रपाल चौधरी ने कहा, ‘‘NDRF और SDRF की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। टीम कुछ स्थानीय मशीनों की मदद से बच्चे को बाहर निकालने की योजना बना रही हैं।’’ बच्चे के पिता कालूलाल के अनुसार, बोरवेल दो दिन पहले ही खोदा गया था।

SDM ने बताया कि इससे पानी नहीं निकल रहा था और उन्होंने इसे बंद करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि वे बोरवेल को भर रहे थे इसलिए इस बात की संभावना कम है कि बच्चा ज्यादा नीचे गया होगा। उन्होंने बताया कि बच्चे की मदद के लिए चार जेसीबी मशीन लगाई गई हैं। पुलिस उपाधीक्षक (DSP) जयप्रकाश अटल ने बताया कि मौके पर मेडिकल टीम भी मौजूद है तथा बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *