Uttarakhand: नैनीताल में आम-लीची में समय से पहले फूल आए, किसानों के चेहरे खिले

Uttarakhand: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में आम और लीची के बागों में समय से पंद्रह दिन पहले फूल आ गए हैं। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। सामान्य से पहले हुई बौर को उपज के लिहाज से अच्छा संकेत माना जा रहा है। इससे किसानों को अच्छे मुनाफे की उम्मीद है।

बागवानी अधिकारी के मुताबिक तापमान में बढ़ोतरी की वजह से जल्दी फूल खिले हैं। नैनीताल के आम और लीची की देश-विदेश के बाजारों में काफी मांग है।

इस बार जिले के रामनगर, कालाढूंगी, चकलुआ और कोटाबाग क्षेत्रों में आम के बागान और लीची के बागान बौरों से लकदक हो गए हैं। किसानों और ठेकेदारों का कहना है कि इस बार आम और लीची की बहुत पैदावार की उम्मीद है। अगर मौसम सही रहा, तो हम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

नैनीताल जिले की ये फ्रूट बेल्ट किसानों की आय का प्रमुख साधन है। ये बागानों में दशहरी, लंगड़ा, चौसा, आम्रपाली, और फजली जैसी आम की कई किस्में पाई जाती हैं। आम की हर मुख्य किस्म का स्वाद और सुगंध अलग-अलग होता है। स्थानीय लोगों की जरूरत के साथ ही यहां से आम का बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट भी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *