ICC CT 2025: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर छह विकेट से मिली जीत को ‘मधुर’ बताया क्योंकि ये एक प्रतिस्पर्धी टीम के खिलाफ मिली और इसे लेकर काफी बाहरी दबाव था। भारत ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह भी पक्की कर ली। श्रेयस ने 67 गेंद में 56 रन बनाए।
श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मैने पाकिस्तान में उतने मैच नहीं खेले तो मुझे नहीं पता कि कैसा लगता। लेकिन ये तटस्थ स्थान है और दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण था। पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी जीत मधुर होती है क्योंकि मैच हमेशा प्रतिस्पर्धी होते हैं।” उन्होंने कहा, “ये बड़ी चुनौती है क्योंकि काफी बाहरी दबाव भी होता है। ये पाकिस्तान के खिलाफ मेरा तीसरा मैच था।” उन्होंने हालांकि ये नहीं बताया कि बाहरी दबाव से उनका क्या मतलब था।
उन्होंने वनडे क्रिकेट में 51वां शतक जड़ने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे कभी नहीं लगा कि विराट रनों के लिए जूझ रहा है । वे हमेशा रनों के लिए भूखा रहता है। मुझे याद है कि कल अभ्यास के लिए वे हमसे एक घंटा पहले आ गया था और कुछ गेंद खेली जिसमें वे हमेशा की तरफ जबरदस्त फॉर्म में लग रहा था।”
श्रेयस ने इन आशंकाओं को भी खारिज किया कि कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस समस्या है चूंकि दोनों पाकिस्तानी पारी के दौरान कुछ देर के लिए बाहर गए थे। उन्होंने कहा, “जहां तक मुझे पता है, दोनों ठीक हैं । कोई भी फिटनेस समस्या नहीं है।”