ICC CT 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्टेज मुकाबले में दुबई में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। इस मैच को देखने और अपनी-अपनी क्रिकेट टीमों की हौसला अफजाई करने के लिए प्रशंसक दुनिया भर से दुबई पहुंच रहे हैं। अमेरिका के मैसाचुसेट्स से आए पाकिस्तान के सुपरफैन डॉ. अनीस अपने देश की टीम की जीत की आस लगाए हैं। उनका मानना है कि जब पाकिस्तान की भिड़ंत भारत से होती है तो अलग ही नजारा होता है और पिछले प्रदर्शन मायने नहीं रखते क्योंकि यहां खेल जज्बातों का होता है।
वे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और शुभमन गिल की जमकर तारीफ करते दिखते हैं। अनीस का मानना है कि भारत की मजबूत बैटिंग लाइनअप को देखते हुए अगर पाकिस्तानी टीम के गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह बेहतर गेंदबाजी करते हैं तो वो मुकाबला जीत सकते हैं। अनीस ये सुझाव भी देते हैं कि होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए और 300 से ज्यादा रन बनाने का लक्ष्य भारत के सामने रखना चाहिए और फिर रणनैतिक बढ़त हासिल करने के लिए शुरुआती विकेट चटकाने चाहिए।
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में मुकाबला काफी रोमांचक होने की आस करोड़ों फैन लगाए हैं। हालांकि हाल-फिलहाल में ये एकतरफा ही साबित हुआ है। इस मुकाबले को जीतकर रोहित शर्मा की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी, जबकि मोहम्मद रिजवान की टीम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने से बचना चाहेगी।