Delhi Police: पुलिस ने वॉकथॉन का किया आयोजन, नशे की लत से दूर रहने का संदेश

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में वॉकथॉन का आयोजन किया। मकसद था, युवाओं को नशीली दवाओं के खतरों से आगाह करना और स्वस्थ विकल्प के रूप में खेलों को बढ़ावा देना।

कार्यक्रम में प्रमुख एथलीट, पुलिस बल के सदस्य और बड़ी संख्या में आम लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने नशा मुक्त वातावरण बनाने के लिए जागरूकता का संदेश दिया, यह कार्यक्रम दिल्ली पुलिस के 78वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा था।

क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस प्रमुख देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि “जो नशे के विरुद्ध हमारा जो अभियान है, ड्रग्स फ्री दिल्ली का जो हमारा सपना है, उसको साकार करने के लिए जन भागीयता बहुत जरूरी है। हमने स्पोर्ट्स आइकन भी जोड़े, जो कुश्ती के हमारे दो इंटरनेशनल प्लेयर्स हैं, रवि दहिया जी और सरिता मोर जी। वो हमारे साथ जुड़ीं और क्रिकेट के जो एक नामी-गिरामी कोच हैं, संजय भारद्वाज जी, वो भी आज हमारे इस इवेंट के गेस्ट ऑफ ऑनर थे। तो पुलिस कर्मचारियों ने, हर रैंक ने इसमें भाग लिया।”

ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया ने कहा कि “आज रेडिंग डे का फाइनल दिन है। मेरे को इस मुहिम से जुड़ के बहुत अच्छा लग रहा है और यह ड्रग्स के खिलाफ है। ये सबसे जरूरी चीज है। अगर आप ड्रग से दूर हो, आप नशे से दूर हो और फिट हो तो आप कोई भी फील्ड हो, आप उसमें टॉप कर सकते हो। और आज के दिन ये चीजें सबसे ज्यादा बढ़ रही हैं। इनको कम करने का जो काम है वो दिल्ली पुलिस कर रही है। तो मैं बहुत हि ज्यादा इनको बधाई देता हूं कि आप लोगों की ये जो मुहिम है ये समाज को काफी आगे ले जाने की कोशिश करेगी और आप ड्रग से दूर रहोगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *