Jammu Kashmir: सीमा सड़क संगठन यानी BRO ने रणनैतिक बुफलियाज-पोसाना गांव सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है। BRO का मकसद गांव तक बिना किसी रुकावट पहुंचना, स्थानीय लोगों, सुरक्षा कर्मियों और आवश्यक आपूर्ति की आवाजाही को सुगम बनाना है।
रखरखाव के काम से सड़क की हालत सुधरेगी और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ेगी। सर्दियों के दौरान इस इलाके में भारी बर्फबारी होती है। इससे अक्सर सड़कें बंद हो जाती हैं और गांव का संपर्क बाकी हिस्सों से टूट जाता है।