Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ एक सप्ताह से भी कम समय, यानी 26 फरवरी को खत्म हो जाएगा। अंतिम समय में प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त, यातायात और भीड़ प्रबंधन और मजबूत करने का फैसला किया है।
डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि “आगामी जो वीकेंड है, शनिवार-रविवार को लेकर के हम लोगों ने यातायात की स्पेशल योजना बनाई है, इस चीज का ध्यान में रखते हुए कि ट्रैफिक कहीं भी चोक न हो, कहीं पर भी मेले के अंदर ट्रैफिक चोक न हो। और हम लोगों ने आगामी शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत भी अपनी तैनाती को पुख्ता किया है। कहीं पर भी अब तक हमारा जो क्राउड मैनेजमेंट है, चाहे आज हो या चाहे कुछ दिन और पहले का हो, वो बहुत अच्छा रहा है और सब जगह अच्छी ड्यूटी रही हैं। सकुशनल स्नान संपन्न कराया जा रहा है।”
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगा चुके थे, 26 फरवरी को महाकुंभ खत्म होने तक ये संख्या 60 करोड़ के पार जाने की उम्मीद है।