SA vs AFG: दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

SA vs AFG: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने 21 फ़रवरी को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ कराची में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कराची के नेशनल स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है। हालांकि पिच से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजों के लिए और ज्यादा अनुकूल होती जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम
रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

अफगानिस्तान की टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम जदरान, सिदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *