ICC CT 2025: बांग्लादेश ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वरुण चक्रवर्ती की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। वहीं तेज गेंदबाजी की अगुआई मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करेंगे। अक्षर पटेल ने विकेटकीपर बल्लेबाज के. एल. राहुल से आगे पांचवें नंबर पर अपना स्थान बरकरार रखा है।
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्शित राणा, मोहम्मद शमी।
बांग्लादेश की प्लेइंग 11
तंजिद हसन, सौम्य सरकार, नाजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदॉय, मुशफिकुर रहीम, जकर अली, मेहिदी हसन मिराज, ऋषाद हुसैन, तंजिम हसन सकिब, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।