Delhi: बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, 12 साल बाद दिल्ली कैबिनेट में किसी सिख नेता की वापसी हुई है। इससे पहले अरविंदर सिंह लवली 2013 तक शीला दीक्षित की तीसरी कैबिनेट का हिस्सा थे। बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गए।
बीजेपी के सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन सीट पर 18,190 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने एएपी की धनवती चंदेला को हराया, सिरसा ने दिल्ली कैबिनेट में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि “मैं प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे उस टीम का हिस्सा बनाया जो दिल्ली की बेहतरी के लिए काम करेगी। आप जल्द ही दिल्ली में बदलाव देखेंगे। साफ हवा, साफ पानी और साफ यमुना होगी।”
मनजिंदर सिंह सिरसा शिरोमणी अकाली दल छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे। वे दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि “मैं धन्यवाद करता हूं देश के प्रधानमंत्री जी का, जो विजन है उनका दिल्ली को बनाने का, उस टीम का काम करने का मुझे भी मौका दिया है। बहुत जल्द ही इस दिल्ली में आप बदलाव देखेंगे। साफ पानी, साफ हवा, साफ यमुना जी देखेंगे। ”