Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, रायबरेली का करेंगे दौरा

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंचे, कांग्रेस सांसद दो दिन के रायबरेली दौरे पर हैं। इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, साथ ही पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंकज तिवारी की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क के रास्ते रायबरेली पहुंचेंगे। वे बालाजी मैरिज लॉन में बछरावां विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे सिविल लाइंस में बने भारतीय छात्रावास में छात्रों से मिलेंगे। कांग्रेस सांसद दोपहर एक बजे उत्तरपाड़ा में सहकारी संघ लिमिटेड में महिला संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे शंकरपुर, जगतपुर स्थित रानाबेनी माधव सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे।

इसके बाद राहुल गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस जाएंगे, जहां वे ठहरेंगे, पंकज तिवारी ने बताया कि अपने दौरे के दौरान ऊंचाहार और सदर विधानसभा क्षेत्रों में अचानक रुकने की योजना बनाई गई है। वह गेस्ट हाउस में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। शुक्रवार को राहुल गांधी गेस्ट हाउस में आम लोगों से मिलेंगे और उसके बाद भीरा गोविंदपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

उनका निरीक्षण के लिए मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री जाने का कार्यक्रम भी है और दोपहर बाद वे लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले लालगंज में युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *