Madhya Pradesh: तीन दिवसीय गिद्ध गणना शुरू, कान्हा नेशनल पार्क में दिखे 220 गिद्ध

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क और दूसरे वन क्षेत्रों में तीन दिवसीय गिद्ध गणना शुरू हुई। कान्हा नेशनल पार्क में गिद्ध की पांच प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन उनकी घटती आबादी चिंता का विषय बनी हुई है। वन अधिकारियों के मुताबिक गणना के पहले दिन कान्हा टाइगर रिजर्व और आसपास के वन क्षेत्रों में 220 गिद्ध देखे गए। वन विभाग सक्रिय रूप से गिद्धों की आबादी की निगरानी कर रहा है। कम होती गिद्धों की संख्या को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले सालों में ये कदम सही साबित होंगे।

डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर अमिता के. बी. ने कहा, “गिद्ध गणना हर साल किया जाता है और कान्हा टाइगर रिजर्व यहां के कान्हा में ही सिर्फ काउंटिंग नहीं होता, उसके अलावा यहां के जो टेरिटोरियल एरिया है डिंडोरी, कटनी, ईस्ट और वेस्ट मंडला। इन सबमें जो गणना होती है उसके लिए भी नोडल हैं और इसमें ये प्रोसेस फॉलो किया जाता है कि ये हर दिन स्टार नौ बजे से पहले वलचर का जो भी साइड्स हैं, जहां भी वो बैठा हुआ है उसको काउंट किया जाता है और वहां के फोटोज लेकर उसको अपने एक ऐप फॉर्म में वो अपलोड करते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *