Bhool Chuk Maaf: अभिनेता राजकुमार राव और वामिका गब्बी फिल्म “भूल चूक माफ़” में साथ काम कर रहे हैं, ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
ये फिल्म “महारानी” से मशहूर हुए करण शर्मा ने लिखी और निर्देशित की है। इसे मैडॉक फ़िल्म्स के तहत दिनेश विजान ने बनाया है। मैडॉक फ़िल्म्स ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर फ़िल्म का टीज़र और इसकी रिलीज़ की तारीख़ साझा की।
पोस्ट में कहा गया है, “दिन हैं उनतीस या तीस? फर्क है बस उन्नीस-बीस! पर ये है क्या मसाला? जानिए 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में, तब तक भूल चूक माफ हो!” दिनेश विजान प्रस्तुत करते हैं #भूलचूकमाफ, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य अदाकार हैं। इसका निर्देशन और लेखन करण शर्मा ने किया है।
राव को आखिरी बार “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” में देखा गया था और वामिका की नवीनतम रिलीज़ “बेबी जॉन” थी।