Rajasthan: लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिरला ने बीते कोटा के जेके लोन अस्पताल का दौरा किया और सरकारी स्कूल के उन छात्राओं से मुलाकात की, जो कथित तौर पर चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड (CFCL) से संदिग्ध रासायनिक गैस रिसाव की वजह से बीमार पड़ गए थे। हालांकि, CFCL प्रबंधन ने अपने संयंत्र से किसी भी गैस रिसाव से इनकार किया था।
इस बीच कोटा जिला प्रशासन को अभी तक CFCL संयंत्र के पास गढ़ेपान गांव में स्कूली छात्राओं की अचानक बीमारी के कारणों का पता लगा रही है। कथित तौर पर कम से कम 16 छात्राओं का इलाज जेके लोन अस्पताल में चल रहा था। स्पीकर ओम बिरला ने कोटा के अस्पताल के जनरल वार्ड और अस्पताल में सभी 16 छात्राओं से एक-एक कर मुलाकात की। राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर, कोटा कलेक्टर डॉ. रवींद्र गोस्वामी, कोटा मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सक्सेना, कोटा जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन, ओम बिरला के अस्पताल दौरे के दौरान उनके साथ थे।
इस भी पढ़ें: केमिकल प्लांट से गैस का रिसाव, दम घुटने से कई स्कूली बच्चे बेहोश