Delhi CM: दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण 20 फरवरी को हो सकता है, बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ले सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो ये समारोह 20 फरवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे आयोजित किए जाने की संभावना है। इसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
सोमवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक भी स्थगित कर दी गई है। सूत्रों ने बताया कि पहले ये बैठक सोमवार को होने वाली थी, लेकिन अब बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
बीजेपी ने हाल के विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करते हुए 70 सदस्यीय सदन में 48 सीटें जीती हैं।