Ayodhya: अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई, तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए रेलवे प्रशासन भी अलर्ट हो गया।
रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों की सुचारू यात्रा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन उपायों को बढ़ा दिया है, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुखद भगदड़ के बाद अयोध्या में अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।
श्रद्धालुओं की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए स्वयंसेवकों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों को स्टेशन पर तैनात किया गया है। ट्रेन में चढ़ने और उतरने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जबकि लगातार सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को ट्रेन की समय-सारिणी के बारे में जानकारी दी जाती है।
महाकुंभ के लिए रवाना होते श्रद्धालु “व्यवस्था बहुत सुदृढ़ है चाहे प्रशासनिक हो चाहे रेलवे का हो चाहे सिक्योरिटी की व्यवस्था हो। सारी व्यवस्थाएं बहुत बढ़िया है। अरेजमेंट भी बहुत अच्छा है। हम लोग भी जब ट्रेन से आएं तो पुलिस वाला अच्छा से एनाउंस करके उतरिए उतरिए उतरिए रुकिए चढ़िए मत। हम भी जब उतरे तो बैग पकड़ कर उतरे। हम रूम भी लिए हुए है पूरा अच्छा से मिल गया हमको।”
“बहुत अच्छा व्यवस्था है यहां की सरकार बहुत अच्छा व्यवस्था करके रखे हैं। श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह पर गाइडलाइन्स बना हुआ है। कोई तरह का दिक्कत नहीं हो रहा है यहां पर। पुलिस प्रशासन बहुत सपोर्ट कर रही है।”