Mahakumbh: रेलवे 15, 16 और 17 फरवरी को प्रयागराज के रास्ते विशेष वंदे भारत ट्रेन चलाएगा

Mahakumbh: उत्तर रेलवे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15, 16 और 17 फरवरी को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच (प्रयागराज के रास्ते) वंदे भारत विशेष ट्रेन चलाएगा।

उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वंदे भारत विशेष ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से सुबह साढ़े पांच बजे रवाना होगी और दोपहर 12 बजे प्रयागराज होते हुए दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या 02251 वाराणसी से दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर चलेगी और शाम पांच बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज होते हुए रात को 11 बजकर 50 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।

अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे ने सप्ताहांत में महाकुंभ मेले में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए ये फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *