Deewaniyat: अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने अपनी अगली फीचर फिल्म “दीवानियत” की घोषणा की। इस म्यूजिकल लव स्टोरी का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। अभिनेता हर्षवर्धन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर में लिखा, “फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ हाल ही में दोबारा रिलीज हुई है और सिनेमाघरों में कमाल का प्रदर्शन कर रही है।”
उन्होंने अपने नए प्रोजेक्ट के टीजर वीडियो के साथ लिखा, “अपनी अगली फिल्म की घोषणा: #दीवानियत। #सनम तेरी कसम के दोबारा रिलीज की अभूतपूर्व सफलता के बाद @harshvardhanrane अभिनीत एक दिल को छू लेने वाली म्यूजिकल लव स्टोरी है।” उन्होंने कहा, “प्यार, दिल टूटने और संगीत की कहानी जो आपके दिलों में हमेशा गूंजती रहेगी। सिनेमाघरों में 2025 में।”
फिल्म ‘मरजावां’ और जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ के लिए जाने, जाने वाले जवेरी ने मुश्ताक शेख के साथ फिल्म ‘दीवानियत’ लिखी है। फिल्म का निर्माण अमूल विकास मोहन और अंशुल मोहन ने अपने प्रोडक्शन बैनर विकिर फिल्म्स के तहत किया है।
2016 में आई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ सात फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई। फिल्म में पाकिस्तान की अदाकारा मावरा होकेन भी हैं। री-रिलीज में फिल्म ने 27.96 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो इसकी मूल रिलीज कमाई लगभग नौ करोड़ रुपये से काफी बेहतर है।