Kashi Vishwanath: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का आंकड़ा नया रिकॉर्ड बना रहा है, श्रद्धालुओं की तरफ से बाबा विश्वनाथ मंदिर में जमकर दान किया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के काशी विश्वनाथ मंदिर में केवल हुंडी में सात करोड़ से ज्यादा रुपए का दान किया है।
मंदिर प्रशासन के मुताबिक अभी सोने और चांदी की गिनती बाकी है, पिछले दिनों मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा देखते हुए सभी टिकट पर रोक लगा दी थी उसके बावजूद भी हुंडी में श्रद्धालुओं ने जमकर दान किया है, इस दान से बाबा विश्वनाथ के मंदिर की आय में तो बढ़ोतरी हुई है साथ इस आंकड़े ने नया रिकॉर्ड भी बनाया है।
दरअसल महाकुंभ की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या इस महीने सबसे ज्यादा बढ़ी है, जो श्रद्धालु महाकुंभ आ रहे हैं वे पलट प्रवाह में वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं और दिल खोलकर दान कर रहे हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर एसडीएम शंभूशरण ने कहा कि “पिछले एक महीने में करीब-करीब सात करोड़ रुपये के आस-पास दर्शनार्थियों के द्वारा हुंडियों में चढ़ाया गया है। अभी और काउंटिंग होनी बाकी है। लगातार चूंकि भीड़ बहुत ज्यादा है, इसलिए काउंटिंग नहीं हो पा रही है। फाइनल काउंटिंग होने के बाद ही हम बता पाएंगे कि दर्शनार्थियों ने कितना बाबा पर चढ़ाया है।”
“यह अब तक का अधितकम हुंडियों से प्राप्ति है और ये संख्या अभी और बढ़ेगी क्योंकि सारी हुंडियों की काउंटिंग नहीं हो पा रही है भीड़ की वजह से। अभी और हुंडियों खुलेंगीं तो और ये संख्या बढ़ेगी।”