Mohan Yadav: मध्य प्रदेश बड़े आर्थिक प्रोत्साहन के लिए तैयार है, नई दिल्ली में जीआईएस 2025 कर्टेन रेजर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेश और विकास की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए कई शीर्ष उद्योगपतियों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “दुनिया का सबसे युवा देश अगर कोई है तो वो भारत है, हमको इस बात का गर्व होना चाहिए। जब युवा देश है तो युवा देश को आगे कि राह पकड़ने के लिए हमको ये सब अनुकूलता नहीं चाहिए होगी क्या? उस अनुकूलता के बलबूते पर सभी सेक्टर में और कितना अच्छा लगता है ये स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने से लेकर हमने सभी प्रकार के इन्वेस्टमेंट की पॉलिसी को प्रोत्साहन दिया है। ये अभी अनुराग जी ने बहुत अच्छी बात बोली और वो बात बिल्कुल सही है। कई बार ऐसा होता है कि ये छूट दे रहे हैं वो छूट दे रहे हैं ये जो उद्योगपति के धीरे से जो एक शब्द निकलता है ये बहुत अच्छा है भले ही दो छूट कम दे दो समय पर दे दो तो अच्छा है भईया।”
सीएम मोहन यादव ने फ्यूजन एक्स एनर्जी, राइट्स लिमिटेड और सॉफलेट माल्ट जैसी कंपनियों के प्रमुखों के साथ चर्चा की। चर्चा में मध्य प्रदेश की व्यावसायिक काबिलियत और निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला गया।
जेके सीमेंट लिमिटेड सीईओ माधव कृष्ण सिंघानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अलग-अलग शहरों में रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन किया है जो दिखाता है, वो चाहते हैं कि निवेश सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं मध्य प्रदेश के हर हिस्से में आए और सिर्फ बड़े उद्योगपति ही नहीं हर तरीके का इन्वेस्टर आकर मध्य प्रदेश के हर क्षेत्र में इन्वेस्ट करे।”
आयोजन से पहले, मध्य प्रदेश कैबिनेट ने ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, पर्यटन और औद्योगिक क्षेत्र के लिए सात प्रमुख नीतियों के साथ-साथ रोजगार और निवेश पर ध्यान केंद्रित करने वाली 10 उप-नीतियों को मंजूरी दी, मध्य प्रदेश 24-25 फरवरी को भोपाल में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।