Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में एक विवाह स्थल पर तेंदुए ने आतंक मचा दिया। शादी समारोह के दौरान बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एम.एम. लॉन में मौजूद मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई। वे जंगली जानवर से बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। पुलिस तुरंत हरकत में आई और उसने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समारोह स्थल को खाली करा दिया।
हालांकि, जब अधिकारी तेंदुए को ढूंढने के लिए छत पर पहुंचे तो तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद फायरिंग भी करनी पड़ी। शहर के मलिहाबाद रेंज में तैनात वन निरीक्षक मुकद्दर अली इस दौरान घायल हो गए। तेंदुआ पहले शादी के तंबू के पीछे घुसा और बाद में छत पर चढ़ गया।
तेंदुए को खोजने की कोशिश की जाती रही लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका। वन विभाग को जानकारी दे दी गई है। इलाके में तेंदुए की खोज जारी है। घटनास्थल के 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग पिछले तीन महीने से बाघ के डर में जी रहे हैं और हाल ही में तेंदुए के दिखने से ये दहशत और बढ़ गई है। प्राधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लोगों को सतर्क रहने, अकेले बाहर जाने से बचने और छतों के दरवाजे अच्छी तरह से बंद रखने की सलाह दी गई है।